टेलीग्राम से जुड़ें Contact Us Subscribe Me!

जी हाँ! प्रकृति प्रेमी हूं मैं- पी० एल० सेमवाल


*जी हां प्रकृति प्रेमी हूं मैं*

जी हां प्रकृति  प्रेमी हूं मैं 
सच में इसका ऋणी हूं मैं 
शहर की भीड़भाड़ से दूर
जहां प्रकृति हो भरपूर
जहां दिखती हरियाली हो
मदमस्त झूम रही डाली हो
जहां कोयल है कू कू करती 
गुंजित वन में मुधुरस भरती
जहां खग पंख से दूरी नापे
राग द्वेष कभी निकट न झांपे
जहां पवनपुत्र अटखेली करते
मृग वहां नित  उलाछे  भरते
सर सर करती हवा जहां पर
झर झर बहते झरने वहां पर
नहीं किसी का भय जहां पर
मिलता समरस भाव वहां पर
प्रकृति तो शास्वत अविरल
मिलता नया जीवन हर पल
सबकुछ तो वो हमको देती 
बदले में हमसे कुछ न लेती 
औपचारिकता से कोसों दूर 
न कोई वहां कानून से मजबूर
सबकुछ निश्छल है जहां पर
सच में शुकून मिलता वहां पर 
शुकून का अहसास करने को
कुछ अपनापन महसूस करने को 
अंतरमन अपना खुश करने कौ
ऐसी प्रकृति के दर्शन करने को
चला मैं उस वन-उपवन की ओर
खींच रही उधर अंतरमन की डोर
ऐसी प्रकृति का ऋणी हूं मैं
जी हां सच प्रकृति प्रेमी हूं मैं।

✍️ पी एल सेमवाल
    मसरास,नैनबाग, टिहरी गढ़वाल 
      

إرسال تعليق

आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया का इंतजार सदैव रहेगा।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.